T20 World Cup 2024: आयरलैंड की नजरें भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच पर, 5 जून को खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला
टकर ने जून में अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कर्नाटक स्थित प्रमुख डेयरी कंपनी ‘नंदिनी’ को अपनी टीम के प्रायोजक के रूप में पेश करने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘यह पांच जून (भारत के खिलाफ) के मैच से पहले हमारा हौसला बढ़ाएगी. इसलिए यह सही समय पर आई है.’’
बेंगलुरू: आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वह पाकिस्तान के खिलाफ हालिया श्रृंखला में अपने प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन के दम पर पांच जून को न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ ठोस प्रभाव डालेंगे. आयरलैंड ने डबलिन में पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया लेकिन मेहमान टीम ने अगले दो मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली.
विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने कहा कि एक जीत भी उनके कौशल और आत्मविश्वास का अच्छा प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा, ‘‘एक जीत भी अच्छी थी. पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला जीतना अच्छा होता लेकिन उस एक जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है.’’ Sandeep Lamichhane Rape Case: टी20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल क्रिकेट के लिए अच्छी खबर, रेप केस में संदीप लामिछाने को मिली क्लीन चिट
टकर ने जून में अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कर्नाटक स्थित प्रमुख डेयरी कंपनी ‘नंदिनी’ को अपनी टीम के प्रायोजक के रूप में पेश करने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘यह पांच जून (भारत के खिलाफ) के मैच से पहले हमारा हौसला बढ़ाएगी. इसलिए यह सही समय पर आई है.’’
आयरलैंड को भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप में जगह मिली है. टकर ने कहा कि हार के बावजूद उन्होंने घरेलू श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बहुत कुछ सीखा है. आयरलैंड को पाकिस्तान का सामना विश्व कप के दौरान 16 जून को लॉडरहिल में करना है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)