प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के कार्यालय ने कहा कि सेसिलिया साला को लेकर विमान तेहरान से रवाना हो गया है। इसके मुताबिक, उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक स्तर पर काफी प्रयास किए गए थे। मेलोनी ने सेसिलिया के माता-पिता को यह सूचना दे दी है।
पत्रकार की रिहाई के बारे में ईरानी सरकार की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया।
सेसिलिया साला एक दैनिक की संवाददाता हैं। उन्हें पत्रकार वीज़ा पर ईरान पहुंचने के तीन दिन बाद 19 दिसंबर को तेहरान में हिरासत में ले लिया गया था।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईरना’ के मुताबिक, उन्होंने देश के कानूनों का उल्लंघन किया था।
अमेरिकी वारंट पर इटली में एक ईरानी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद सेसिलिया को हिरासत में लिया गया था।
इतालवी टिप्पणीकारों ने आशंका जताई थी कि ईरान ने सेसिलिया को मोहम्मद आबेदिनी की रिहाई सुनिश्चित करने के वास्ते सौदेबाजी के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए हिरासत में लिया था। आबेदिनी को 16 दिसंबर को मिलान के मालपेन्सा हवाई अड्डे पर अमेरिकी वारंट पर गिरफ्तार किया गया था।
अमेरिकी न्याय विभाग ने उन पर और एक अन्य ईरानी नागरिक पर ईरान को ड्रोन प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था, जिसका उपयोग जनवरी 2024 में जॉर्डन में अमेरिकी चौकी पर हमले में किया गया था। इस हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
वह अब भी इटली की हिरासत में है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)