विदेश की खबरें | ईरान ने मार्शल द्वीपसमूह का झंडा लगे तेल टैंकर को रोका : अमेरिकी नौसेना
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

नौसेना की खाड़ी आधारित कमान ने रोके गए जहाज की पहचान ‘एडवांटेज स्वीट’ के तौर पर की है। समुद्री जहाजों की उपग्रह निगरानी करने वाली वेबसाइट ‘मरीनट्रैफिक डॉट कॉम’ के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर को तेलवाहक जहाज ओमान की खाड़ी में मौजूद था।

यह तेलवाहक जहाज कुवैत से आ रहा था और अमेरिकी राज्य टेक्सास का ह्यूस्टन शहर इसका अंतिम पड़ाव था।

अमेरिकी नौसेना ने कहा, ‘‘रोके जाने के दौरान तेलवाहक जहाज ने आपातकालीन संदेश जारी किया था।’’

इसने कहा, ‘‘ईरान की यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए हानिकारक है। ईरान को तुरंत तेल टैंकर छोड़ना चाहिए।’’

जहाज के मालिक की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, ईरान ने जहाज को रोके जाने की पुष्टि नहीं की है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)