England Players Approached By IPL Owners: इंग्लैंड के छह क्रिकेटरों को मोटी रकम की पेशकश करके लुभाने में जुटी आईपीएल टीमें
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल (Photo Credit: Twitter)

लंदन: आईपीएल (IPL) की शीर्ष छह टीमें इंग्लैंड (Engaland) के छह स्टार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) छोड़कर सालभर टी20 लीग खेलने के लिये मनाने में लुटी हैं और इसके लिये 50 लाख पाउंड तक के अनुबंध की पेशकश की जा रही है. ‘टाइम्स लंदन’ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया.

लगभग सभी दस आईपीएल टीमों की विभिन्न लीगों में फ्रेंचाइजी है जिनमें सीपीएल (कैरेबियाई लीग), दक्षिण अफ्रीका टी20, ग्लोबल टी20 लीग (यूएई) और आगामी मेजर लीग (अमेरिका) शामिल हैं.

रिपोर्ट में हालांकि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. RCB vs KKR IPL 2023 Match 36: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया 201 रनों का विशाल लक्ष्य, अंतिम के 5 ओवरों में बने 70 रन

‘द टाइम्स’ ने कहा ,‘‘इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिये सैद्धांतिक रूप से राजी है. शुरूआती दौर की बातचीत हो चुकी है.’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘इसके बाद दुनिया भर में खिलाड़ियों के संघों में चर्चा शुरू हो गई है कि 12 महीने के फ्रेंचाइजी अनुबंध के परिणाम क्या होंगे. क्या क्रिकेट भी फुटबॉल मॉडल अपनायेगा जिसमें प्रमुख खिलाड़ियों का टीम के साथ करार होता है और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने के लिये उन्हें समय समय पर छोड़ा जाता है या इसके उलटा भी होता है.’’ अखबार ने एक आस्ट्रेलियाई टी20 विशेषज्ञ के साथ भी इस तरह की बातचीत होने का दावा किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)