IPL 2023 PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 192 रनों का लक्ष्य, भानुका राजपक्षे ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. श्रीलंका की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले भानुका राजपक्षे की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

IPL 2023 PBKS vs KKR ( Photo credit: Twitter)

मोहाली,1 अप्रैल: श्रीलंका की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले भानुका राजपक्षे की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया. यह भी पढ़ें: IPL 2023: 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं महेन्द्र सिंह धोनी, यहां जानें इस लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

राजपक्षे (32 गेंदों पर 50 रन, पांच चौके, दो छक्के) और कप्तान शिखर धवन (29 गेंदों पर 40 रन, छह चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर अच्छा मंच सजाया था लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने इसके बाद रनों पर थोड़ा अंकुश लगाया जिससे पंजाब की टीम 200 रन तक नहीं पहुंच पाई.

पंजाब ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सकारात्मक शुरुआत की और पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने पहले दोनों ओवर खेले और टिम साउदी (54 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 12 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर टीम के लिए अच्छा मंच तैयार किया. उमेश यादव (27 रन देकर एक) ने पारी के तीसरे ओवर में केवल एक रन दिया लेकिन राजपक्षे ने सुनील नारायण (40 रन देकर एक) का स्वागत दो चौकों और एक छक्के से करके हिसाब बराबर कर दिया. पावरप्ले के बाद शार्दुल ठाकुर (43 रन देकर कोई विकेट नहीं) पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.

केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पहले 10 ओवर में अपने सभी पांच गेंदबाजों को समान दो-दो ओवर करने को दिए लेकिन उमेश और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (26 रन देकर एक) को छोड़कर कोई भी रन प्रवाह पर अंकुश नहीं लगा पाया. पंजाब के कप्तान धवन ने इस बीच कुछ आकर्षक चौके लगाए जिससे उनकी टीम 10 ओवर में ही तिहरे अंक में पहुंच गई.

राजपक्षे ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उमेश की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वह इसके तुरंत बाद लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे.

उनकी जगह लेने के लिए क्रीज पर उतरे जितेश शर्मा (11 गेंदों पर 21 रन) का नारायण पर लगाया गया 97 मीटर लंबा छक्का आकर्षक था. उन्होंने साउदी पर भी छक्का लगाया लेकिन न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें आसान कैच देने के लिए मजबूर किया. धवन का कप्तान के रूप में पहले अर्धशतक का इंतजार बढ़ गया। चक्रवर्ती ने उन्हें गच्चा देकर बोल्ड किया, जबकि नारायण ने 18वें ओवर में केवल तीन रन दिये और सिकंदर रजा (13 गेंदों पर 16 रन) को आउट किया.

इसके बाद सैम करेन (17 गेंदों पर नाबाद 26) और शाहरुख खान (सात गेंदों पर नाबाद 11) ने स्कोर 190 रन के पार पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Andre Russell Anukul Roy Arshdeep Singh bhanuka rajapaksa Harpreet Brar indian premier league Indian Premier League 2023 IPL 2023 Jitesh Sharma Kolkata Knight Riders Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Mandeep Singh Nathan Ellis Nitish Rana Prabhsimran Singh Punjab Kings rahmanullah gurbaz Rahul Chahar Rinku Singh Sam Curran shah rukh khan Shardul Thakur Shikhar Dhawan Sikandar Raza Sunil Narine Tata IPL TATA IPL 2023 Tim Southee Umesh Yadav Varun Chakraborty अनुकुल रॉय अर्शदीप सिंह आईपीएल 2023 आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स खेल आईपीएल केकेआर लीड पारी जितेश शर्मा टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2023 टिम साउदी नाथन एलिस नितीश राणा पंजाब किंग्स प्रभसिमरन सिंह भानुका राजपक्षे मनदीप सिंह रहमानुल्लाह गुरबाज राहुल चाहर रिंकू सिंह वरुण चक्रवर्ती शार्दुल ठाकुर शाहरुख खान शिखर धवन सिकंदर रजा सुनील नरेन सैम कुरेन हरप्रीत बराड़

\