नयी दिल्ली, 25 नवंबर मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजारों के बुधवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आने के साथ निवेशकों को 2,24,978.33 करोड़ रुपये की चपत लगी।
शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा और 30 शेयरो वाला सेंसेक्स 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिश्त की गिरावट के साथ 43,828.10 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | Bollywood Actress Who Married Twice: एक नहीं बल्कि दो बार घर बसाने वाली बॉलीवुड की ये हैं 5 हीरोइने.
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,24,978.33 करोड़ रुपये घटकर 1,72,56,942.95 करोड़ रुपये रहा।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक रहा। इसमें 3.22 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और टेक महिंदा में भी गिरावट दर्ज की गयी।
यह भी पढ़े | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 13,100 के पार.
दूसरी तरफ केवल तीन शेयरों... ओएनजीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे। इनमें 6.25 प्रतिशत तक की तेजी आयी।
बीएसई में 1,662 कंपनियों के शेयर नीचे आये जबकि 1,126 में तेजी रही। वहीं 176 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)