देश की खबरें | लाडकी बहिन के लाभार्थियों की जांच से साबित होता है कि योजना केवल वोट के लिए थी: वडेट्टीवार

मुंबई, चार जनवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार के लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों की जांच करने संबंधी फैसले से यह साबित होता है कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए ही इस योजना की घोषणा की गई थी।

वडेट्टीवार ने दावा किया कि पिछले साल चुनाव से पहले जब इस योजना की घोषणा की गई थी, तो सरकार ने लाभार्थियों के लिए मानदंडों में ढील दी थी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को मिली जीत के लिए लाडकी बहिन योजना महत्वपूर्ण साबित हुई है।

महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।

पिछले साल अगस्त में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता दी जाती है।

कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, ‘‘महायुति महिलाओं का वोट चाहती थी और अब सरकार कह रही है कि लाभार्थियों की जांच की जाएगी। कई लाभार्थियों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे। यह गलत है। सरकार की अन्य योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को लाडकी बहिन की वित्तीय सहायता नहीं मिलेगी। यह स्पष्ट है कि यह योजना केवल वोट के लिए थी।’’

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने इस सप्ताह घोषणा की थी कि सरकार फर्जी लाभार्थियों से संबंधित शिकायतों का समाधान करेगी तथा सत्यापन के लिए आयकर और परिवहन विभाग से जानकारी मांगी गई है।

उन्होंने कहा था कि सरकार जांच का आदेश नहीं दे रही है, बल्कि केवल स्थानीय सरकारी कार्यालयों में दर्ज शिकायतों का समाधान कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)