विदेश की खबरें | इंटरपोल ने साइबर अपराध पर शिकंजा कसा, अफ्रीका में 1,000 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सेरेन्गेटी’, अफ्रीकी संघ की पुलिस एजेंसी अफ्रीपोल के साथ एक संयुक्त अभियान है।

इसमें कहा गया है कि यह अभियान दो सितंबर से 31 अक्टूबर तक 19 अफ्रीकी देशों में चलाया गया। इस अभियान के तहत ‘रैनसमवेयर’, डिजिटल जबरन वसूली और ऑनलाइन घोटालों में शामिल अपराधियों को निशाना बनाया गया।

इंटरपोल के महासचिव वाल्डेसी उर्कीजा ने कहा, ‘‘बहु-स्तरीय विपणन घोटालों से लेकर औद्योगिक पैमाने पर क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी तक, साइबर अपराध हमलों की बढ़ती संख्या गंभीर चिंता का विषय है।’’

अफ्रीपोल के कार्यकारी निदेशक जलेल चेल्बा ने बयान में कहा, ‘‘सेरेन्गेटी के माध्यम से, अफ्रीपोल ने अफ्रीकी संघ के सदस्य देशों में कानून प्रवर्तन के लिए समर्थन को काफी बढ़ाया है।’’

चेल्बा ने कहा कि अफ्रीपोल का ध्यान अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित ‘मैलवेयर’ और उन्नत साइबर हमले तकनीकों जैसे उभरते खतरों पर है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)