जैसलमेर, चार जून सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमांत मुख्यालय जोधपुर के महानिरीक्षक एम.एल. गर्ग ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर जैसलमेर (उत्तर) सेक्टर का वार्षिक निरीक्षण किया। आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने विभिन्न सीमा चौकियों तथा तारबंदी से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वहां रात्रि विश्राम भी किया।
महानिरीक्षक गर्ग ने सीमा पर तैनात जवानों से संवाद कर उन का मनोबल बढ़ाया तथा तमाम दुर्गम व कठोर परिस्थितियों में भी सरहद पर डटे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करने के लिये सभी सीमा प्रहरियों की हौसला आफजाई।
इसमें कहा गया कि गर्ग ने जवानों को सतर्कता और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
महानिरीक्षक ने जवानों को इसी तरह सरहद पर मुस्तैद रहने के साथ-साथ वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर हर समय सजग व अवांछनीय गतिविधियों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिये ताकि सीमा सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो।
इस दौरान गर्ग ने तनोट माता मंदिर में दर्शन-पूजन किया
यहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बीएसएफ जवानों की दृढ़ता, संकल्प और प्रदर्शन की सराहना की।
उन्होंने बीएसएफ जवानों को साइबर जालसाजों द्वारा अपनाये जाने वाले विभिन्न तरीकों के बारे में अवगत कराया तथा साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सजग किया।
गर्ग ने अपने दौरे के दौरान जैसलमेर सेक्टर (उत्तर) की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारी तथा जवानों से भी चर्चा की। गर्ग बृहस्पतिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY