चंडीगढ़, 30 अगस्त कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है।
पंजाब के कांग्रेस नेताओं ने ‘बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी’ के खिलाफ दिल्ली में चार सितंबर को कांग्रेस की ‘हल्ला बोल महारैली’ से पहले यहां बैठक की।
बैठक शुरू होने से पहले पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं बेरोजगारी भी बढ़ गयी है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस समय-समय पर जनता के विषय उठा रही है।
पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे समाज के हर वर्ग को प्रभावित करते हैं।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी कहा कि महंगाई का असर सभी वर्गों पर, खासतौर पर आम आदमी और गरीबों पर पड़ता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)