Sheena Bora Murder Case: इंद्राणी का दावा- गुवाहाटी हवाई अड्डे पर दिखी शीना बोरा जैसी महिला, फुटेज की अदालत से गुहार
Indrani Mukherjee (Photo : ANI)

मुंबई, 7 जनवरी : अपनी बेटी शीना बोरा (Sheena Bora) की हत्या की मुख्य आरोपी और पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukherjee) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में शुक्रवार को दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा था. इसके साथ ही मुखर्जी ने हवाई अड्डे का सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का अदालत से अनुरोध किया. मुखर्जी (51) ने एक याचिका दायर करके अदालत से हवाई अड्डे का फुटेज हासिल करने का अनुरोध किया है. याचिका के साथ उन वकीलों का हलफनामा संलग्न है, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने बृहस्पतिवार की सुबह बोरा जैसी महिला को हवाई अड्डे पर देखा था.

मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं. अदालत ने सीबीआई को मुखर्जी की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सीबीआई के मुताबिक, अप्रैल 2012 में मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने चलती कार में कथित रूप से बोरा (24) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था. बोरा पिछले रिश्ते से मुखर्जी की बेटी थी. यह भी पढ़ें: Ram Mandir: नफरत की जमीन पर बन रहा राम मंदिर, वहां पत्थरों के भीतर कैद रहेंगे राम: RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में कथित हत्या का मामला सामने आया था. कथित तौर पर साजिश का हिस्सा होने के मामले में इंद्राणी मुखर्जी के पति एवं पूर्व मीडिया बैरन पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था. फरवरी 2020 में बम्बई उच्च न्यायालय ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी थी, जबकि इंद्राणी मुखर्जी को शीर्ष अदालत से पिछले साल मई में राहत मिली थी.