Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी अनहत ने जीत के किया आगाज
अनहत सिंह

बर्मिंघम, 30 जुलाई : राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे कम उम्र की एथलीट 14 वर्षीय स्क्वाश खिलाड़ी अनहत सिंह ने शुक्रवार को यहां महिला एकल प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की. अनहत ने अंतिम 64 के दौर में सेंट विंसेंट एवं ग्रेनेडाइंस की जाडा रॉस को एकतरफा मुकाबले में 11-5, 11-2, 11-0 से शिकस्त दी.

अनहत को अंडर -15 स्तर पर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में चुना गया था. वह इस साल एशियाई जूनियर स्क्वाश और जर्मन ओपन की चैम्पियन रही है. यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 Day 1: भारतीय खिलाड़ियों का कैसा रहा पहला दिन, पढ़े शुक्रवार को क्या-क्या हुआ

उनके अलावा भारत के अभय सिंह ने पुरूष एकल राउंड 64 मैच में ब्रिटिश वर्जिन द्वीप के जो चैपमैन को 11-5, 11-5, 11-5 से शिकस्त दी. अब राउंड 32 में उनका सामना एलेन क्लेन से होगा.