बर्मिंघम, 29 जुलाई राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों का विभिन्न खेलों में प्रदर्शन।
हॉकी:
भारतीय महिला टीम ने घाना को 5-0 से हराया।
-------
क्रिकेट:
भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हराया।
--------
बैडमिंटन मिश्रित टीम:
भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया।
-------
मुक्केबाजी:
शिव थापा (63.5 किग्रा) ने पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को 5-0 से मात दी।
-------
टेबल टेनिस
भारतीय पुरुष टीम ने बारबडोस को 3-0 से हराया।
भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया।
------
तैराकी:
श्रीहरि नटराज पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे।
साजन प्रकाश पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाय में आठवें स्थान पर रहते हुए खिताब की दौड़ से बाहर।
कुशाग्र रावत पुरूषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में अपनी हीट में आखिरी स्थान पर रहे, पदक की दौड़ से बाहर
-------
साइकिलिंग:
भारतीय पुरुष स्प्रिंट क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रहते हुए पदक दौर में जगह नहीं बना सकी।
महिला स्प्रिंट टीम क्वालीफाइंग दौर में सातवें स्थान के साथ पदक दौड से बाहर हुई।
भारतीय पुरुषों की 4000 मीटर पर्सूट टीम चार मिनट 12.865 सेकंड के समय के साथ क्वालीफिकेशन में छठे और आखिरी स्थान पर रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)