India At Paris Paralympics 2024 Day 6 Schedule: पेरिस, दो सितंबर पेरिस पैरालम्पिक के छठे दिन मंगलवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है. यह भी पढ़ें: पेरिस पैरालिंपिक में भारत की शानदार प्रदर्शन जारी, देखें समर गेम्स में भारतीय पैरालेट्स की पदक तालिका की वर्तमान स्थिति
निशानेबाजी :
महिला 50 राइफल3 पोजिशंस एसएच (क्वालीफिकेशन) :
मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा : दोपहर एक बजे से
महिला 50 राइफल3 पोजिशंस एसएच (फाइनल) :
मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा : शाम 7.30 से (अगर क्वालीफाई किया)
एथलेटिक्स :
महिला शॉटपुट एफ34 (पदक दौर)
भाग्यश्री जाधव : दोपहर 2 . 28 से
पुरूषों की ऊंची कूद टी63 (पदक दौर)
शरद कुमार, मरियाप्पन थंगावेलु, शैलेष कुमार : रात 11 . 50 से
पुरूषों का भालाफेंक एफ46 (पदक दौर)
अजीत सिंह यादव, रिंकू, सुंदर सिंह गुर्जर : 12 . 13 से (बुधवार)
तीरंदाजी :
महिला रिकर्व : पूजा बनाम अनाम : दोपहर 3.20 से
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)