हांगझोउ, 24 सितंबर: भारतीय वुशु खिलाड़ी सूरज सिंह मायांगलांबम और अंजुल नामेडो रविवार को यहां एशियाई खेलों में पुरुषों की चांगक्वान स्पर्धा में निराशाजनक रूप से पांचवें और छठे स्थान पर रहे. सूरज 9.730 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे, वहीं अंजुल 9.710 अंकों के साथ उनसे एक पायदान नीचे रहे. चीन के पेइयुआन सन ने 9.840 के समग्र स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: Hangzhou Asian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने उजबेकिस्तान को हराया, 16 . 0 से रौंदकर जीत के साथ किया आगाज
इंडोनेशिया के एडगर जेवियर मार्वेलो और मकाऊ के ची कुआन सॉन्ग ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता. चांगक्वान मार्शल आर्ट प्रतियोगिता है जिसमें खुले हाथों का प्रयोग होता है. इसमें खिलाड़ी को उसकी चाल और तकनीक के आधार पर आंका जाता है.