नयी दिल्ली, 12 जनवरी भारत को महिलाओं के ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 के एशियाई क्वालीफायर के पहले दौर के ड्रा में ग्रुप जी में किर्गिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ रखा गया है।
ड्रा गुरूवार को कुआलालंपुर में एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) हाउस में कराया गया।
इसमें 26 टीमों को चार चार के पांच ग्रुप और तीन तीन के दो ग्रुप में रखा गया है। मैच तीन से 11 अप्रैल तक लीग प्रारूप में खेले जायेंगे।
सात ग्रुप की विजेता टीम दूसरे दौर में पहुंचेगी जिसमें उनके साथ पांच शीर्ष वरीयता प्राप्त टीमें - उत्तर कोरिया, जापान, आस्ट्रेलिया, चीन और दक्षिण कोरिया - जुड़ जायेंगी।
दूसरे दौर से चार टीमें - ग्रुप की तीन विजेता टीमें और सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम - तीसरे दौर में घरेलू और दूसरी टीम के मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इससे विजेता रहने वाली टीमें 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करेंगी।
एएफसी ग्रुप के मेजबान और मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आने वाले समय में करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)