खेल की खबरें | भारतीय महिला टीम ने मैत्री मैच में म्यामां को 1-1 से बराबरी पर रोका

भारतीय टीम को मंगलवार को खेले गये इस दौरे के शुरुआती मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

प्यारी खाखा ने मैच के 48वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलायी। भारतीय टीम ने इस गोल का जश्न मनाना अभी खत्म ही किया था कि दो मिनट के अंदर ही विन थीइंगी तुन ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।

भारतीय टीम शुरुआती मैच में हार का सामना करने के बाद इस मुकाबले मे आक्रामक तेवर के साथ मैदान पर उतरी थी। टीम को शुरुआती हाफ में गेंद पर बेहतर नियंत्रण बनाने के कारण गोल करने के मौके मिले लेकिन खिलाड़ी इसे भुनाने में नाकाम रहे। म्यामां की गोलकीपर मयो म्या म्या नयिन ने इस दौरान कुछ शानदार बचाव किये।

दूसरे हाफ के शुरू होने पर ओडिशा एफसी की स्ट्राइकर प्यारी ने पनथोई के लंबे पास पर अच्छा नियंत्रण बनाते हुए म्यामां की लिन लाई ओ को छकाकर गोल कर दिया।

भारतीयों की खुशी हालांकि ज्यादा देर नहीं रही क्योंकि म्यामां की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाली  थीइंगी तुन ने यून वाडी हलाइंग के क्रॉस को गोल में बदल दिया।

दोनों टीमें इसके बाद बढ़त लेने के लिए जोर लगाते दिखी लेकिन उन्हें फायदा नहीं मिला।

एल आशालता देवी ने इस बीच 61वें मिनट अच्छा बचाव करते हुए भारत को पिछड़ने से बचा दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)