वालेंशिया (स्पेन), 15 दिसंबर भारतीय महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को यहां पांच देशों के टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बढ़त बनाने के बावजूद स्पेन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के लिए गुरजीत कौर (13वें मिनट) और संगीता कुमारी (14वें मिनट) ने एक-एक गोल किये। स्पेन के लिए सारा बैरियोस नवारो (दूसरे), पेट्रीसिया अल्वारेज नार्डिज (30वें) और जूलिया स्ट्रैपाटो गैरेटा (53वें) ने गोल दागे।
स्पेन की टीम ने मैच की शुरुआत आक्रामक तरीके से की जिसका फायदा उन्हें दूसरे मिनट में ही मिल गया। नवारो के गोल से टीम में अपना खाता खोला।
भारत ने हालांकि इसके बाद समय गंवाये बिना जवाबी हमला कर पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया।
गुरजीत कौर गोलकर इस अवसर को भुनाने में सफल रही। इसके तुरंत बाद संगीता कुमारी ने स्पेन की रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर भारत को बढ़त दिला दी। पहला क्वार्टर भारत के पक्ष में 2-1 से समाप्त हुआ।
स्पेन ने दूसरे क्वार्टर के आखिरी क्षणों के खेल में नार्डिज के गोल से बराबरी हासिल की।
मध्यांतर के बाद स्पेन ने एक बार फिर भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाया लेकिन टीम तीसरे क्वार्टर में गोल करने में विफल रही।
गैरेटा चौथे और आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्पेन को 3-2 से आगे करने में सफल रही।
भारतीय टीम का अगला मैच शनिवार को बेल्जियम के खिलाफ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)