नयी दिल्ली, 28 मार्च भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम अगले महीने मिस्र और जोर्डन के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार ये मैच पांच और आठ अप्रैल को जोर्डन में खेले जाएंगे।
एआईएफएफ ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम मिस्र और जॉर्डन से दो मैत्री मैच खेलेगी। टीम पांच अप्रैल को मिस्र और आठ अप्रैल को जोर्डन का सामना करेगी। इसके बाद खिलाड़ी इंडियन्स वूमेन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के लिये अपने अपने क्लबों से जुड़ जाएंगे।’’
भारत की 30 सदस्यीय टीम अभी मुख्य कोच थॉमस डेनरबी की देखरेख में गोवा में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है। भारतीय टीम दो अप्रैल को जोर्डन के लिये रवाना होगी।
शिविर में भाग ले रही भारत की 30 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : अदिति चौहान, लिनथोइंगंबी देवी, श्रेया हुड्डा, सौम्या नारायणसामी।
रक्षापंक्ति : दलिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, ऋतु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मनीसा पन्ना, अस्तम उरांव, कृतिना देवी।
मध्य पंक्ति : अंजू तमांग, संध्या रंगनाथन, कार्तिका अंगमुथु, रतनबाला देवी, प्रियंगका देवी, काशमीना, इंदुमति कथिरेसन, संजू, मार्टिना थोकचोम, सुमित्रा कामराज।
अग्रिम पंक्ति : अपर्णा नारजरी, ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा, प्यारी खाका, रेणु, करिश्मा शिरवोइकर, मरियममल बालमुरुगन।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)