नयी दिल्ली, 18 जून भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम तैयारियों के लिये स्वीडन के दौरे पर डब्ल्यूयू23 तीन देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी।
भारतीय टीम 22 से 28 जून तक चलने वाले टूर्नामेंट में स्वीडन और अमेरिका के खिलाफ खेलेगी।
सुरेन छेत्री शिविर में बतौर अंतरिम मुख्य कोच टीम का मार्गदर्शन करेंगे जो अंडर-20 महिला टीम और इंडियन एरोज महिला टीम के मुख्य कोच हैं।
भारत का 23 सदस्यीय दल इस समय पुणे में 13 जून से ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रहा है।
कार्यक्रम :
22 जून : स्वीडन बनाम भारत (रात साढ़े नौ बजे)
25 जून : भारत बनाम अमेरिका (शाम साढ़े छह बजे)
टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : अदिति चौहान, एल देवी, श्रेया हुड्डा
डिफेंडर : डालिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मनीषा पन्ना, अरिफा सईद
मिडफील्डर : अंजू तमांग, कार्तिका अंगामुथु, रतनबाला देवी, प्रियंगका देवी, मार्टिना थॉकचोम, संतोष
फारवर्ड : अपूर्णा नरजारी, ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा, प्यारी खाका, रेणु, दुलार मरांडी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)