देश की खबरें | भारतीय वॉलीबॉल महासंघ का चुनाव शनिवार को होगा

यह तदर्थ समिति की देख रेख जारी शासन के बाद निर्वाचित शासी निकाय को बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

वीएफआई से संबद्ध 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 66 प्रतिनिधि नयी शासी निकाय का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे।

कार्यकारी समिति की पांच पदों सहित 12 प्रमुख पदों के लिए 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

इस चुनाव जिन पदों के लिए मतदान होंगे उनमें अध्यक्ष (एक), उपाध्यक्ष (दो), महासचिव (एक), कोषाध्यक्ष (एक), संयुक्त सचिव (दो), और कार्यकारी समिति के सदस्य (पांच) शामिल है।

अध्यक्ष पद की दौड़ में आनंद शंकर राजहंस (बिहार), प्रेम सिंह बाजोर (नगालैंड) और वीरेंद्र कंवर (हिमाचल प्रदेश) आमने-सामने होंगे।

मतदान सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा, उसके बाद 3:30 बजे मतगणना होगी। चुनाव की निगरानी न्यायमूर्ति पी. कृष्ण भट (सेवानिवृत्त) द्वारा की जा रही है। उन्हें न्यायालय द्वारा मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया है।

वीएफआई तदर्थ समिति के अध्यक्ष रोहित राजपाल ने कहा, ‘‘निर्वाचित निकाय की अनुपस्थिति में तदर्थ समिति ने भारतीय वॉलीबॉल में स्थिरता बनाए रखने और प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सीएवीए पुरुष नेशंस लीग में किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और कजाकिस्तान पर जीत के साथ रजत पदक हासिल किया जिससे हमारी वैश्विक रैंकिंग 168 से सुधरकर 50 के अंदर पहुंच गई है।

चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), युवा मामले और खेल मंत्रालय तथा अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (एफआईवीबी) के पर्यवेक्षक कार्यवाही की निगरानी करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)