इंदौर, 20 जून भारत की 33 सदस्यीय फुटबॉल टीम इस साल सितंबर में होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के दूसरे दौर के लिए यहां सात जुलाई से तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी. प्रिया पीवी के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारतीय टीम अप्रैल में किर्गिस्तान में हुए पहले दौर के क्वालीफायर में ग्रुप एफ में शीर्ष पर रही थी. यह भी पढ़ें: 21 जून से शुरू होने जा रहा है साउथ एशियाई फुटबॉल चैंपियनशिप, टूर्नामेंट से पहले जानें टाइम टेबल के साथ फुल कार्यक्रम
टीम ने मेजबान किर्गिस्तान को 1-0 और म्यांमार को 2-1 से हराकर दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने दूसरे दौर के टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप ए में दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और ईरान के साथ रखा है। इस टूर्नामेंट के आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं हुई है. शीर्ष दो टीम अप्रैल 2024 में इंडोनेशिया में होने वाले फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी.
टीम इस प्रकार है:
अनीशा उरांव, खुशी कुमारी, खांबी चानू सारंगथेम, लिंथोइंगांबी चानू थोंगराम, श्रेया शर्मा, खुशी, हीना खातून, विक्षित बारा, थोईबिसाना चानू तोइजाम, अखिला राजन, थोई थोई देवी येंद्रेमबम, आर्या अनिलकुमार, सोनिबिया देवी इरोम, ललिता बोयपाई, मेनका देवी लोरेम्बम , जूही सिंह, बबीता कुमारी, श्वेता रानी, शिलजी शाजी, शिवानी टोप्पो, शिबानी देवी नोंगमेइकापम, सिंडी रेमरुतपुई, कॉलनी, रेमी थोकचोम, पूजा, काजल कुमारी, सुलंजना राउल, निशिमा कुमारी, शाउलीना डांग, सरजीदा खातून, मोनिशा सिंह, प्रिया छेत्री, अनीता डुंगडुंग और खुशबू काशीराम सरोज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)