विदेश की खबरें | शारजाह में भारतीय किशोरी की ऊंची इमारत से गिरने से मौत

दुबई, 27 जुलाई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में एक भारतीय किशोरी की एक ऊंची इमारत से गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह किशोरी केरल के एक दंपति की जुड़वां बेटियों में से एक है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में कोरोना वायरस का आकड़ा बढ़कर हुआ 2,74,289, अब तक 5,842 संक्रमितों की हुई मौत.

शारजाह पुलिस के एक अधिकारी ने गल्फ न्यूज को बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि अल तावुन क्षेत्र में हुई यह घटना कहीं आत्महत्या का मामला तो नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि 14 वर्षीय यह लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा थी।

यह भी पढ़े | चीन में चेंगदू वाणिज्य दूतावास से उतारा गया अमेरिका का झंडा.

उन्होंने बताया कि लड़की की पहचान एस पी के रूप में हुई है। रविवार को इमारत से गिरने के बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने पूछताछ के लिए किशोरी के माता-पिता को बुलाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)