नयी दिल्ली, 26 जनवरी भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान में होने वाले डेविस कप मुकाबले की जोर शोर से तैयारी कर रही है लेकिन रिजर्व खिलाड़ी प्रज्वल देव को वीजा नहीं मिलने से टीम प्रबंधन चिंतित है ।
देव को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को वीजा मिल गया ।
कप्तान रोहित राजपाल ने पीटीआई से कहा ,‘‘ अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो हमारे पास एक खिलाड़ी कम हो जायेगा । हमें टीम में प्रज्वल की जरूरत थी । हम उच्चायोग को फिर उसके दस्तावेज भेज रहे हैं । हमें इंतजार है क्योंकि उसका वीजा आवेदन बेवजह खारिज किया गया । यह निराशाजनक है ।’’
देव ने भी वीजा नहीं मिलने पर हैरानी जताई ।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह हैरानी की बात है । मैने इतने देशों की यात्रा की है और कभी भी वीजा आवेदन खारिज नहीं हुआ । मेरे पास अमेरिका का भी वैध वीजा है । यह निराशाजनक है लेकिन मैं क्या कर सकता हूं । उम्मीद करता हूं कि वे इस पर दोबारा विचार करके मुझे वीजा देंगे ।’’
ऐसी संभावना है कि रामकुमार रामनाथन के साथ एन श्रीराम बालाजी एकल मुकाबला खेलेंगे चूंकि देश के दो शीर्ष एकल खिलाड़ियों सुमित नागल और शशिकुमार मुकुंद ने तीन और चार फरवरी को होने वाले डेविस कप मुकाबले में भाग नहीं लेने का फैसला किया है ।
बालाजी ने कहा ,‘‘ युगल से एकल में उतरते समय चुनौती बैकहैंड क्रॉसकोर्ट से बचने की होती है । ग्रासकोर्ट मुझे रास आता है और जब मैं एकल खेलता था तो सर्व और वॉली पर ही फोकस रहता था ।’’
इस्लामाबाद में कोर्ट तेज हो सकता है जिसकी वजह से कप्तान राजपाल और कोच जीशान अली ने मैदानकर्मियों को कोर्ट सूखा रखने के लिये कहा है । इससे गेंद नीची रहती है और ऐसे ही हालात पाकिस्तान में मिलेंगे ।
भारतीय टीम रविवार को इस्लामाबाद रवाना होगी लेकिन कप्तान राजपाल परिवार में मेडिकल आपात स्थिति के कारण बाद में जायेंगे । उनकी मां अस्पताल में भर्ती है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)