लखनऊ, 12 सितंबर भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल ने मंगलवार को कहा कि मोरक्को के खिलाफ विश्व ग्रुप दो डेविस कप टेनिस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का सही मिश्रण है।
यह मुकाबला 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना के लिए आखिरी होगा जो ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी मैथ्यू एबडेन के साथ अमेरिकी ओपन पुरुष युगल में उपविजेता रहे थे।
बोपन्ना अब केवल युगल मुकाबले खेलने वाले युकी भांबरी के साथ जोड़ी बनाएंगे।
भारतीय टीम में सुमित नागल, शशि मुकुंद और दिग्विजय प्रताप सिंह भी शामिल हैं।
राजपाल ने कहा, ‘‘रोहन बोपन्ना बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। उनकी उपस्थिति टीम में अमूल्य अनुभव लेकर आती है। हमारे पास एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है जो अनुभव और युवाओं को जोड़ती है। हमें अपनी टीम की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता पर भरोसा है।’’
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि बोपन्ना को उनके विदाई मुकाबले में यादगार विदाई दी जाएगी।
बोपन्ना ने 2002 में पदार्पण किया था और 32 मुकाबलों में भाग लिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंगलवार को मुकाबले का पहला टिकट सौंपा गया।
एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने बोपन्ना द्वारा भारतीय टेनिस में दिए गए योगदान पर कहा, ‘‘एआईटीए और देश के सभी टेनिस प्रेमियों की ओर से हम रोहन बोपन्ना को बधाई देते हैं और हम सभी उन्हें डेविस कप में भारत के लिए आखिरी बार खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम उनके समर्पण और अमेरिका(अमेरिकी ओपन) में फाइनल में उनके खेलने के तरीके की सराहना करते हैं।’’
दो एकल मैच शनिवार को खेले जाएंगे जबकि युगल मैच और उलट एकल रविवार को होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)