खेल की खबरें | भारतीय तैराकी टीम ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के लिए उज्बेकिस्तान रवाना

बेंगलुरू, नौ अप्रैल सजन प्रकाश और श्रीहरि नटराजन सहित 13 सदस्यीय भारतीय टीम उज्बेकिस्तान ओपन तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेगी, जो तोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।

उज्बेकिस्तान की राजधानी में 12 अप्रैल से शुरू होने वाली यह ओलंपिक क्वालीफायर एफआईएनए से मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता है।

ओलंपिक ‘बी’ क्वालीफायर नटराजन और प्रकाश तोक्यो में होने वाले खेलों के लिए ए क्वालीफिकेशन हासिल करना चाहेंगे। टीम में माना पटेल, शिवानी कटारिया और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के विकास समूह के कुछ तैराक भी है।

यहां शुक्रवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार टीम के साथ अनुभवी कोच निहार अमीन, प्रदीप कुमार और एशियाई खेलों के पदक विजेता तैराक कोच संदीप सेजवाल भी यात्रा करेंगे।

यह पिछले साल मार्च में कोविड-19 लॉकडाउन के बाद से भारतीय तैराकों के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी।

देश के शीर्ष तैराक भारतीय तैराकी संघ (एसएफआई) के द्वारा 11 जनवरी से टॉप्स के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा रहे है।

दुनिया के ज्यादातर तैराको ने जून-जुलाई में अभ्यास शुरू कर दिया था जबकि भारतीय तैराक देश में लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण नवंबर में अभ्यास शुरू कर पाये थे।

एसएफआई के कार्यकारी निदेशक वीरेन्द्र नानावटी ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू यात्री प्रतिबंधों की वजह से हमारे तैराकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मौका नहीं मिला ऐसे में उन्होंने अब हर मौके का पूरा फायदा उठाना होगा।’’

एसएफआई की महासचिव मोनल चौकसी ने कहा, ‘‘ इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय तैराक अच्छी लय में है। सजन प्रकाश और श्रीहरि नटराजन से इसमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

सीनियर टीम: श्रीहरि नटराज (50 मीटर और 100 मीटर बैकस्ट्रोक), साजन प्रकाश (200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल), अदित्या डी (50 मीटर और 100 मीटर बटरफ्लाई), लिखित एसपी (50 मीटर और 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक), धनुष एस (50 मीटर और 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक), आनंद ए एस (50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल), माना पटेल (50 मीटर और 100 मीटर बैकस्ट्रोक), दिव्या सतीजा (50 मीटर और 100 मीटर बटरफ्लाई), शिवानी कटारिया (50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर फ्रीस्टाइल), चाहत अरोरा (50 मीटर और 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक)

जूनियर टीम: केनिशा गुप्ता , सुवर्णा भास्कर , तनिष्क जॉर्ज मैथ्यू ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)