विदेश की खबरें | भारतीय छात्रों ने पिछले साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 7.6 अरब डॉलर का योगदान दिया

वाशिंगटन, 17 नवंबर भारतीय छात्रों ने वर्ष 2019-2020 अकादमिक वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.6 अरब डॉलर का योगदान दिया, हालांकि भारतीय छात्रों की कुल संख्या में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

‘‘ओपन्स डोर्स 2020’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में सर्वाधिक छात्र चीन से आते हैं और लगातार 16 साल से इनकी संख्या बढ़ रही है। वर्ष 2019-20 में अमेरिका में 3,72,000 से अधिक चीनी छात्र थे।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update in China: चीन में कोरोना के 15 नए आयातित मामले किए गए दर्ज, 334 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती.

इस मामले में चीन के बाद भारत का नंबर आता है। हालांकि इस अकादमिक वर्ष में इनकी संख्या 4.4 प्रतिशत कम होकर 1,93,124 रह गई।

अमेरिका के ‘स्टेट्स ब्यूरो ऑफ एजुकेशनल एंड कल्चरल अफेयर्स’ मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा संस्थान (आईआईई) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में लगातार पांचवें साल एक अकादमिक वर्ष में 10 लाख से अधिक (10,75,496) अंतरराष्ट्रीय छात्र आए।

यह भी पढ़े | Coronavirus Vaccine Update: 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में 30 दिन तक सुरक्षित रह सकती है मॉडर्ना वैक्सीन.

हालांकि 2019-20 अकादमिक वर्ष में अमेरिका में विदेशी छात्रों की संख्या में मामूली गिरावट (1.8 प्रतिशत) आई है, अब भी अमेरिकी उच्च शिक्षा प्रणाली में सभी छात्रों का 5.5 प्रतिशत हिस्सा ये छात्र हैं।

अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने 2019 में भारत की अर्थव्यवस्था में 44 अरब डॉलर का योगदान दिया, जिनमें से भारतीय छात्रों ने 7.69 अरब डॉलर का योगदान दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)