मुंबई, नौ अक्टूबर भारतीय डाक विभाग के महाराष्ट्र क्षेत्र ने बुधवार को ‘यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’ (यूपीयू) की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर एक स्मारक पोस्टकार्ड का अनावरण किया गया।
विश्व डाक दिवस पर यह कार्यक्रम प्रधान डाकघर (जीपीओ) में आयोजित हुआ, जहां भारतीय डाक, महाराष्ट्र सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ सिंह ने नयी पहल का अनावरण किया।
इस वर्ष, यूपीयू अपने 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है जिसका विषय है ‘‘विभिन्न देशों में लोगों को सशक्त बनाना और संचार को सक्षम बनाना।’’
इसके साथ ही, भारतीय डाक विभाग सात से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है, जिस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सिंह ने कहा, ‘‘आज का समारोह एक उत्सव जैसा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा सहित पूरी दुनिया में पोस्टर का अनावरण किया गया है।’’
उन्होंने आधुनिक संचार में डाक सेवाओं की परिवर्तनकारी भूमिका को रेखांकित किया।
सिंह ने कहा कि भारतीय डाक 40 अफ्रीकी देशों में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) शुरू कर अपने डिजिटल दायरे का विस्तार कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)