सिंगापुर, 14 जुलाई भारतीय मूल के 54 वर्षीय वकील पर सिंगापुर के एक रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को चोट पहुंचाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। यह घटना 12 जुलाई की है।
यहां की एक अदालत ने आरोपी के खिलाफ सुनवाई शुरू की।
चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के मुताबिक, रवि मदासामी पर 12 जुलाई को शाम करीब साढ़े पांच बजे ‘यियो चू कांग मास रैपिड ट्रांजिट’ (एमआरटी) स्टेशन के पास सेल्वाराजा टी. नाम के व्यक्ति को थप्पड़ मारने और उस पर चिल्लाने का आरोप है।
पूर्व में रवि को मानसिक विकार से ग्रसित पाए जाने पर चिकित्सीय परीक्षण के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भेजने का आदेश दिया गया था।
आरोपी को यदि स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का दोषी पाया जाता है, तो उसे तीन साल तक की जेल या 5,000 सिंगापुरी डॉलर तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
रवि को पहले भी 2014 में इसी तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)