Nimisha Priya Case Update: यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टली
Nimisha Priya | X

नयी दिल्ली, 15 जुलाई : यमन में मौत की सज़ा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी यमनी अधिकारियों ने टाल दी है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारतीय नर्स को बुधवार यानी कल फांसी दी जानी थी.

केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोडे की रहने वाली प्रिया को जुलाई 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या का दोषी पाया गया है. सूत्रों ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि यमन के स्थानीय अधिकारियों ने 16 जुलाई को होने वाली फांसी की सजा टाल दी है. यह भी पढ़ें : Nityanand Rai on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ‘क्राइम कैपिटल’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की सलाह- ‘आंख-कान का कराएं इलाज’

यमन की एक अदालत ने 2020 में उसे मौत की सजा सुनाई थी और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी थी. भारत की 38 वर्षीय नर्स अभी यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है, जो ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाला क्षेत्र है.