यूएई में भारतीय मिशन वापस लौटने वाले प्रवासियों का आंकड़ा एकत्र करेगा

दुबई, 28 अप्रैल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय मिशन जल्दी ही उन भारतीय प्रवासियों का आंकड़ा एकत्र करेगा जो कोरोना वायरस के कारण यहां फंसे हैं और वापस अपने घरों को लौटना चाहते हैं।

यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली है।

‘‘दि गल्फ न्यूज’’ में सोमवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मिशन को नयी दिल्ली से कुछ और स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा है।

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत पवन कपूर के हवाले से समाचार पत्र ने कहा कि जल्दी ही इस प्रक्रिया के शुरू होने की उम्मीद है।

संयुक्त अरब अमीरात में करीब 34 लाख से अधिक भारतीय रह रहे हैं और वे सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें वापस लौटने की सुविधा प्रदान की जाए।

कपूर ने पंजीकरण शुरू करने की तारीख या मांगे गए स्पष्टीकरण के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

बहरहाल, अखबार में कहा गया है कि कतर स्थित भारतीय दूतावास पंजीकरण शुरू कर रहा है जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

साथ ही अखबार में यह भी दावा किया गया है कि भारत से आई इन खबरों के बाद आंकड़े एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है कि केंद्र सरकार यहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए राज्यों में तैयारियों का आंकलन कर रही है।

कोरोना वायरस के कारण यहां अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,839 लोग इससे संक्रमित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)