देश की खबरें | मौसम पूर्वानुमान के लिए भारतीय मौसम विभाग कृत्रिम बुद्धिमत्ता के इस्तेमाल की योजना बना रहा है
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो अगस्त भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) मौसम पूर्वानुमान लगाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है, खासतौर पर वास्तविक समय में मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को बताया कि इससे मौसम के खराब होने के बारे में पूर्वानुमान में तीन से छह घंटे तक का सुधार हो सकता है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 961 नए मामले सामने आए, 15 की मौत, 1186 डिस्चार्ज.

उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन द्वारा अध्ययन का उपयोग उतना प्रचलित नहीं है जितना कि अन्य क्षेत्रों में है और यह मौसम के पूर्वानुमान के क्षेत्र में अपेक्षाकृत नया है।

महापात्र ने बताया कि आईएमडी ने शोध समूह को आमंत्रित किया है जो यह अध्ययन करेगा कि कैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल कर मौसम पूर्वानुमान में सुधार किया जा सकता है और इस प्रस्ताव पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय विचार कर रहा है।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु में COVID-19 का प्रसार रोकने के लिए रविवार को पूर्ण बंदी, सड़कें खाली.

उन्होंने कहा कि आईएमडी इस पर अन्य संस्थानों के साथ मिलकर भी अध्ययन करने की योजना बना रहा है।

महापात्र ने बताया कि आईएमडी अगले तीन से छह घंटे के मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान जारी करने के लिए विभिन्न उपकरणों जैसे राडार, उपग्रह मानचित्रण का इस्तेमाल करता है।

उन्होंने कहा कि आईएमडी खराब मौसम की घटनाओं जैसे बिजली कड़कने के साथ आंधी, धूल भरी आंधी का पूर्वानमुान लगाता है।

उन्होंने बताया कि पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश और बिहार में केवल अकाशीय बिजली से करीब 160 लोगों की मौत हो गई थी।

महापात्र ने कहा कि आईएमडी कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के जरिये वास्तविक मौसम की सटीक भविष्यवाणी बेहतर तरीके से की जा सकेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ कृत्रिम बुद्धिमत्ता पुराने मौसम मॉडल को समझने में मदद करेंगे और इससे तेजी से फैसला लिया जा सकेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)