Asian Games 2023: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम की एशियाई खेलों में जीत से शुरुआत, यमन को  3-0 से हराया
Indian men's table tennis team (Photo Credit: @Assam_DSYW)

हांगझोउ, 22 सितंबर: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को यहां यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत की अच्छी शुरुआत, मेंस टेबल टेनिस टीम ने यमन को 3-0 से हराया

साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की. एशियाई खेलों में आखिरी बार खेल रहे 41 वर्षीय शरथ ने इसके बाद इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी.

देश के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया. भारतीय पुरुष टीम ग्रुप एफ के अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी. महिला टीम भी अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर के खिलाफ करेगी.