FIH Pro League 2023-24: एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम से हारी भारतीय पुरूष हॉकी टीम, हेंड्रिक्स अलेक्जेंडर ने दागे दो गोल
Belgium vs India Mens (Photo Credit: @TheHockeyIndia)

एंटवर्प (बेल्जियम), 24 मई: डिफेंस में चूक का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा और दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने उसे एफआईएच प्रो लीग में 4 . 1 से हरा दिया. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में बुधवार को अर्जेंटीना को शूटआउट में 5 . 4 से हराया था. यह भी पढ़ें: FIH Pro League 2023-24 Europe Leg: भारतीय महिला हॉकी टीम यूरोप लेग एनकाउंटर में बेल्जियम से हारी, तीसरे क्वार्टर में पलटा मैच

पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद बेल्जियम ने 22वें मिनट में कप्तान फेलिक्स डेनायेर के फील्ड गोल पर बढत बना ली. हाफटाइम के चार मिनट बाद अलेक्जेंडर हेनड्रिक्स ने मेजबान के लिये पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया.

बेल्जियम के खिलाड़ियों की तेज रफ्तार पासिंग और बेहतरीन कौशल से भारतीय डिफेंस छितर बितर हो गया. बेल्जियम के लिये तीसरा गोल सेड्रिक चार्लियर ने 49वें मिनट में किया. भारत के लिये अभिषेक ने एकमात्र गोल किया लेकिन आखिरी मिनटों में हेंडरिक्स ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके बेल्जियम की जीत पर मुहर लगा दी.

मैच में शुरू ही से भारतीय डिफेंस बिखरा हुआ दिखा और उसके पास बेल्जियम के हमलों का जवाब नहीं था. अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ही अकेले किला लड़ाते रहे. भारत को 18वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान हरमनप्रीत की फ्लिक को बेल्जियम के गोलकीपर लोइक वान डोरेन ने बचा लिया.

दो मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन हरमनप्रीत गोल नहीं कर सके.

बेल्जियम ने 22वें मिनट में कप्तान डेनायेर के गोल के दम पर बढत बना ली. इसके चार मिनट बाद टैंगाय कोसिंस , डेनायेर और निकोलस डे करपेल ने मिलकर हमला बोला जिस पर मेजबान को पेनल्टी कॉर्नर मिला. इसे हेंडरिक्स ने गोल में बदला और गेंद श्रीजेश के पैरों के बीच से निकल गई.

चार्लियर ने 49वें मिनट में बेल्जियम की बढत तीन गोल की कर दी जिन्होंने डेनायेर के लांग क्रॉस पर गोल दागा. आखिरी सीटी बजने से पांच मिनट पहले अभिषेक ने रिवर्स हिट पर भारत के लिये एकमात्र गोल दागा.

भारत ने इसके तुरंत बाद पेनल्टी स्ट्रोक गंवाया जिस पर हेंडरिक्स ने गोल किया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमने टुकड़ों में अच्छा खेला लेकिन फिनिशिंग नहीं कर पाये. हमें डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’’ भारत को अब शनिवार को बेल्जियम से खेलना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)