India vs Germany Hockey Match: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पांच देशों के टूर्नामेंट में जर्मनी से 2-3 से हारी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पांच देशों के टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी रहा जब मंगलवार को यहां जर्मनी के खिलाफ 2-3 की हार से उसे लगातार तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा.

Indian men's hockey team (Photo Credit: X)

India vs Germany Hockey Match: वेलेंसिया, 19 दिसंबर भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पांच देशों के टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी रहा जब मंगलवार को यहां जर्मनी के खिलाफ 2-3 की हार से उसे लगातार तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा. भारत के लिए पहले हाफ में अभिषेक (नौंवें मिनट) और शमशेर सिंह (14वें मिनट) ने गोल दागे. जर्मनी ने हालांकि दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए माल्टे हेलविग (28वें मिनट), क्रिस्टोफर रुहर (50वें मिनट) और गोंजालो पेइलाट (51वें मिनट) के गोल से जीत दर्ज की.

इससे पहले भारत को स्पेन के खिलाफ 0-1 और बेल्जियम के खिलाफ 2-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में अभिषेक और शमशेर के गोल से 2-0 की बढ़त बनाई. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हेलविग ने दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में गोल दागकर भारत की बढ़त को मध्यांतर तक 2-1 किया.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने मजबूत डिफेंस का नजारा पेश किया। जर्मनी को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम एक को भी गोल में नहीं बदल सकी. अंतिम क्वार्टर में जर्मनी ने पेनल्टी स्ट्रोक पर रुहर के गोल से बराबरी हासिल की और फिर अगले ही मिनट में पेइलाट ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर जर्मनी की जीत सुनिश्चित की. भारत अपना अगला मैच बुधवार को फ्रांस से खेलेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\