पंचकुला, 23 मार्च: महाराष्ट्र की नाहीद दिवेचा ने शनिवार को यहां इंडियन मास्टर्स राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये. दिवेचा ने हरियाणा की सुनीता सिंह पंवार को 23 मिनट में 21-14, 21-11 से हराकर महिला 50 एकल फाइनल जीता. यह भी पढ़ें: मुंबई के खिलाड़ियों के लिए बोनस, BCCI की घरेलू मैच फीस के बराबर राशि देगा MCA
इसके बाद उन्होंने अपने राज्य के साथी किरण मोकाडे के साथ मिलकर मिश्रित युगल 50 खिताब भी अपनी झोली में डाला. दिवेचा और मोकाडे की जोड़ी ने कर्नाटक की प्रभागरन सुबाइयान और जयश्री रघु की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-15, 21-9 से पराजित किया.
महाराष्ट्र के नाइजेल डिसा ने छठे वरीय सतिंदर मलिक को 45 मिनट में 21-12, 18-21, 21-13 से हराकर पुरुष 35 एकल स्वर्ण पदक जीता. पुरुष 40 युगल खिताब महाराष्ट्र के प्रशांत बहात्रे और मनीष रावत की जोड़ी ने हासिल किया जिन्होंने रवीश मोहन और सुशांत शेट्टी को 20 मिनट में 21-11, 21-7 से शिकस्त दी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)