देश की खबरें | भारतीय जूनियर निशानेबाज पेरू में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप में चमक बिखेरने को तैयार

नयी दिल्ली, 23 सितंबर भारत के 60 निशानेबाजों का दल 26 सितंबर से लीमा में शुरू होने वाली आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप (राइफल, पिस्टल, शॉटगन) में प्रतिस्पर्धा करेगा तो उसे पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद होगी।

चालीस निशानेबाजों, 14 कोचों और पांच सहयोगी स्टाफ का पहला दल जल्द ही पेरू की राजधानी के लिए रवाना होने वाला है। भारतीय दल को उम्मीद है कि वे कोरिया के चांगवोन में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में जीते गए छह स्वर्ण सहित 17 पदकों में सुधार करेंगे।

चांगवोन मे चीन ने तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

भारतीय टीम में टीम में अभिनव साव, गौतमी भनोट, पार्थ राकेश माने, शांभवी क्षीरसागर, विभूति भाटिया, शार्दुल विहान, सबीरा हारिस, भाव्या त्रिपाठी, हरमेहर सिंह लाली और भवतेग सिंह गिल सहित कई स्थापित नाम शामिल हैं।

मुकेश नेलवल्ली एकमात्र निशानेबाज होंगे जो दो स्पर्धाओं (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल) में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारत के दूसरे दल में 20 निशानेबाज और दो कोच शामिल हैं। यह दल एक सप्ताह बाद रवाना होगा क्योंकि इस दल में शामिल खिलाड़ियों के मैच बाद में निर्धारित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)