देश की खबरें | एएफसी महिला एशियाई कप से पहले महिला हॉकी टीम से प्रेरणा ले रही भारतीय फुटबॉल टीम

नयी दिल्ली, 26 अगस्त एएफसी एशियाई कप की तैयारियों में जुटी भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी हमवतन महिला हॉकी टीम से प्रेरणा ले रही है जिसने तोक्यो ओलंपिक में चौथा स्थान हासिल किया था।

तोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे देश के लिये प्रेरणादायी है तथा राष्ट्रीय टीम की फुटबॉलर अदिति चौहान और डालिमा छिब्बर भी इससे अछूती नहीं हैं जो कि 2022 में होने वाले टूर्नामेंट के लिये कड़ी मेहनत कर रही हैं।

अदिति से जब भारत की मेजबानी में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल में महिला हॉकी टीम को तोक्यो ओलंपिक में इतिहास बनाते हुए देखा। ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे काफी प्रेरित किया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में मैं उस ऊर्जा को महसूस कर सकती हूं। मैं उन भावनाओं को समझ सकती हूं और यह शानदार था। मैं अब अपने मौके का इंतजार कर रही हूं।’’

भारतीय राष्ट्रीय टीम की एक अन्य सदस्य डालिमा ने भी ओलंपिक में भारतीय महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्रेरणास्रोत बताया।

डालिमा ने कहा, ‘‘मैं इसे एक अवसर के रूप में देख रही हूं। हाल में समाप्त हुए तोक्यो ओलंपिक खेलों में हमने कई महिला खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ते हुए देखा। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)