ब्रिजटाउन (बारबडोस), 21 जून टी20 विश्व कप का कारवां अमेरिका से पूरी तरह कैरेबियाई देशों में पहुंच गया है लेकिन इससे भारतीय टीम के लिए समर्थन में कोई कमी नहीं आयी है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को यहां के केनसिंग्टन ओवल मैदान में खेले गये सुपर आठ मैच के दौरान आधा स्टेडियम खाली था लेकिन दर्शक दीर्घा में मौजूद ज्यादातर लोगों ने नीली जर्सी पहन रखी थी।
स्टेडियम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के कुछ प्रशंसक मौजूद थे। हालांकि उनकी टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
अमेरिका और कनाडा से वेस्टइंडीज की निकटता के कारण प्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं। ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय प्रशंसक भी यहां पहुंचे हैं।
भारतीय प्रशंसक परेश ने कहा, ‘‘मैं टोरंटो से यहाँ आया हूं। वहां से कोई सीधी कनेक्टिविटी (विमान सेवा) नहीं थी इसलिए मैं मियामी गया और फिर बारबाडोस पहुंचा हूं। मेरे पास भारत के सभी मैचों का टिकट है, मैं यहां फाइनल के लिए बस एक टिकट चाहता हूं।’’
भारत ने गुरुवार को यहां अफगानिस्तान को 47 रन से हराकर प्रशंसकों को निराश नहीं किया।
कैरेबियाई देशों के स्थानीय लोग भी क्रिकेट की इस खुमारी में शामिल हैं। टैक्सी ड्राइवर से लेकर होटलों में काम करने वाले लोग रिकॉर्ड तीसरा खिताब जीतने के लिए वेस्टइंडीज का समर्थन कर रहे हैं।
-----------
कैरेबियाई देशों के बीच विमान सेवा की कमी के कारण खिलाड़ियों को हो रही परेशानी
सुपर आठ का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। इसमें टीमों को अलग-अलग देशों में तीन मैच खेलने हैं और बीच में यात्रा के लिए केवल एक दिन का समय है। ऐसे में सीमित हवाई संपर्क के कारण इन द्वीपों की यात्रा करना काफी मुश्किल है।
अफगानिस्तान टीम के एक खिलाड़ी ने कहा कि सुपर आठ के कार्यक्रम का असर टीम की तैयारियों पर पड़ा है।
उन्होंने ‘पीटीआई-’ कहा, ‘‘ विमान सेवा और अभ्यास कार्यक्रम पर अनिश्चितता है। हमें अक्सर इसके बारे में अंतिम समय पर सूचित किया जाता है। हम समझते हैं कि आयोजक लॉजिस्टिक्स (साजो-सामान और यात्रा) संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। दुनिया के किसी और हिस्से की तुलना में यहां की समस्या काफी बड़ी है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY