नयी दिल्ली, 30 जून : अफगानिस्तान (Afghanistan) के कई हिस्सों में हिंसा में बढ़ोतरी के मद्देनजर भारतीय दूतावास ( Indian Embassy) ने मंगलवार को एक परामर्श जारी करके देश में रह रहे और वहां काम कर रहे सभी भारतीयों को गैर जरूरी यात्राओं से बचने को कहा है. परामर्श में दूतावास ने कहा कि अफगानिस्तान में कई प्रांतों में सुरक्षा की स्थिति “खतरनाक” बनी हुई है और आतंकवादी गुटों ने हिंसक गतिविधियां बढ़ा दी हैं तथा आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमले की घटनाएं हो रही हैं. दूतावास की ओर से कहा गया कि भारतीय नागरिकों को अगवा किये जाने का खतरा है.
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार अफगानिस्तान में वर्तमान में 3000 से अधिक भारतीय रह रहे हैं. दूतावास ने कहा,‘‘अफगानिस्तान में कई प्रांतों में सुरक्षा की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान से संचालित हो रहे हैं और उन्होंने अफगानिस्तान के कई हिस्सों में तथा अफगान रक्षा एवं सुरक्षा बलों और अफगान सरकार के प्रतिष्ठानों यहां तक कि आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किये हैं.’’ 13 बिंदुओं के परामर्श में दूतावास ने कहा, ‘‘भारतीय नागरिक भी अपवाद नहीं हैं और उन्हें अगवा किये जाने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है.’’ यह भी पढ़ें : Jharkhand: कुख्यात नक्सली गणेश बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार
अमेरिका ने 11 सितंबर तक अपनी सेना बुलाने की घोषणा की है जिसके कारण अफगानिस्तान में पिछले कुछ सप्ताह में लगातार कई हमले हुए हैं. दूतावास ने अफगानिस्तान में संचालित भारतीय कंपनियों को भी परियोजना स्थल पर नियुक्त अपने भारतीय कर्मचारियों की सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है. दूतावास ने कहा कि भारतीयों को मुख्य शहरों के बाहर यात्रा से बचना चाहिए और किसी भी आवश्यक काम से बाहर जाएं तो उसे जितना संभव हो उतना गोपनीय रखें.
सुरभि अमित