ICC ODI World Cup 2023: विश्व कप में कुछ नए रिकॉर्ड बना सकते हैं भारत के क्रिकेटर, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगी सबकी निगाहें
भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: BCCI/Twitter)

चेन्नई: भारतीय टीम एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेटर कुछ नए रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर (49) के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल तीन शतकों की जरूरत है.

इस तरह से वह वनडे में 50 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और शतक जमाने पर तेंदुलकर (छह) को पीछे छोड़कर विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. तीन और छक्के जड़ने वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) के नाम पर है.

युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल 665 रन बनाने पर एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रिकॉर्ड तेंदुलकर (1894) के नाम पर है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से केवल 13 विकेट दूर हैं. अभी रिकॉर्ड जहीर खान और जवागल श्रीनाथ (दोनों 44) के नाम पर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)