मेडेलिन, 16 जून भारत के तुषार शेल्के और भजन कौर की चौथी वरीय रिकर्व मिश्रित जोड़ी ने शुक्रवार को यहां विश्व कप के तीसरे चरण में कांस्य पदक की उम्मीदें कायम रखी है।
भारतीय जोड़ी ने फ्रांस और नीदरलैंड की जोड़ी को समान अंतर से 6-0 से हराया। यह जोड़ी हालांकि अपनी जीत के क्रम को जारी रखने में असफल रही और कोरिया से 0-6 से हार गयी।
इस जोड़ी को कांस्य पदक के लिए चीनी ताइपे से भिड़ना है।
इससे पहले गुरुवार को कई विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा ने रोमांचक शूट में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त माइक श्लोएसर को 148-148 से बराबरी के बाद शूटआउट में हराकर पुरुषों के कंपाउंड व्यक्तिगत सेमीफाइनल में जगह बनायी।
पिछले दो चरण में टीम से बाहर रहने वाले आठवीं वरीय वर्मा का सामना अंतिम चार मुकाबलों में ब्राजील के लुकास अब्रेयू से होगा।
भारत ने प्रतियोगिता के तीसरे चरण में अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं।
आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)