भारतीय अमेरिकी समाजसेवी हरीश कोटेचा को अमेरिका में 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से किया गया सम्मानित

भारतीय मूल के समाजसेवी हरीश कोटेचा को बेघर बच्चों और युवाओं की जरूरतों को पूरा करने में योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. बताया गया कि, "नेशनल एसोसिएशन फॉर द एजुकेशन ऑफ होमलेस चिल्ड्रन एंड यूथ ने 'हिंदू चैरिटीज फॉर अमेरिका' के संस्थापक एवं अध्यक्ष कोटेचा को नौ अक्टूबर को अपने 32वें वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया."

भारतीय अमेरिकी समाजसेवी हरीश कोटेचा को अमेरिका में 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से किया गया सम्मानित
भारतीय अमेरिकी समाजसेवी हरीश कोटेचा (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 13 अक्टूबर: भारतीय मूल के समाजसेवी हरीश कोटेचा (Harish Kotecha) को बेघर बच्चों और युवाओं की जरूरतों को पूरा करने में योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. एक बयान में बताया गया कि, "नेशनल एसोसिएशन फॉर द एजुकेशन ऑफ होमलेस चिल्ड्रन एंड यूथ (NAEHCY) ने 'हिंदू चैरिटीज फॉर अमेरिका' (Hindu Charities for America) के संस्थापक एवं अध्यक्ष कोटेचा को नौ अक्टूबर को अपने 32वें वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया."

बयान में कहा गया है कि एनएईएचसीवाई का निदेशक मंडल, "एकल आंदोलन को एक अनुकरणीय कार्यक्रम में बदलने की आपकी (कोटेचा की) काबिलियत से प्रभावित है. यह कार्यक्रम अब चार बड़े शहरों में स्थापित है." कोटेचा ने कहा कि इस पुरस्कार ने एचसी4ए के प्रभाव, सभी स्वयंसेवकों, दान करने वालों, प्रायोजकों और एचसी4ए के शुभचिंतकों को सराहा है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in America: अमेरिका में COVID19 के मामले 78 लाख के पार, अब तक 2.14 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

एचसी4ए एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके तहत बेघर छात्रों को अकादमिक सत्र की शुरुआत में स्कूली शिक्षा संबंधी आवश्यक सामान मुहैया कराया जाता है. इसके अलावा यह कम आय वाले परिवारों के छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है.


संबंधित खबरें

Chiranjeevi Condemns Paid Fan Meets in UK: यूके में फैन मीट के लिए पैसे लेने वालों पर भड़के चिरंजीवी, कहा – 'हमारा प्यार बेशकीमती है'

How To Buy Tickets For India vs Bangladesh 1st Test: 19 सितंबर से खेला जाएगा टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला, कैसे और कहां खरीदें पहले टेस्ट का टिकट; यहां जानें कीमत से लेकर सारी जानकारी

India vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते ही रोहित शर्मा बना देंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होगा बड़ा धमाल

IND vs BAN Test Series 2024: आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ इस खास क्लब में दर्ज करवा लेंगे अपना नाम; यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़ें

\