Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान आज यानी 8 सिंतबर को किया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई हैं. IND vs BAN Test Series 2024: आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ इस खास क्लब में दर्ज करवा लेंगे अपना नाम; यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़ें
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.
आगामी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम है. हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उनके घर में 2-0 से हराया है. इसी वजह से बांग्लादेश के हौसले काफी बुलंद हैं. ऐसे में टीम इंडिया को बांग्लादेश से सावधान रहना होगा. कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर की अहम कड़ी हैं. अगर रोहित शर्मा का बल्ला चल निकला, तो विरोधी टीम की खैर नहीं है. पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा ने अपने खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पूरे कर सकते हैं 10 शतक
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक कुल 9 शतक लगाए हैं. अब अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा एक शतक जड़ देते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अपने 10 शतक पूरे कर लेंगे. अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 शतक नहीं लगा पाया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक जो रूट, मार्नस लाबुशेन और केन विलियमसन ने ही 10 से ज्यादा शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा के पास इन दिग्गज बल्लेबाजों के क्लब में शामिल होने का अच्छा अवसर है. रोहित शर्मा शतक लगाते ही स्टीव स्मिथ को पीछे कर देंगे. स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 ही शतक लगाए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:
जो रूट- 16 शतक
मार्नस लाबुशेन- 11 शतक
केन विलियमसन- 10 शतक
रोहित शर्मा- 9 शतक
स्टीव स्मिथ- 9 शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने अपने शुरुआती दो टेस्ट मैच में शतक लगाए. साल 2019 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने जबरजस्त प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा ने 32 मैचों में 2552 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.