How To Buy Tickets For India vs Bangladesh 1st Test: 19 सितंबर से खेला जाएगा टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला, कैसे और कहां खरीदें पहले टेस्ट का टिकट; यहां जानें कीमत से लेकर सारी जानकारी
भारत बनाम बांग्लादेश (Photo: BCCI/@BCBtigers)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान आज यानी 8 सिंतबर को किया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई हैं. India vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते ही रोहित शर्मा बना देंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होगा बड़ा धमाल

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टिकट कब, कहां और कैसे खरीद सकेंगे? तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिशएन की तरफ से चेन्नई में खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट के लिए टिकट की जानकारी साझा की गई.

ऐसे खरीद सकते हैं टिकट

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिशएन की तरफ से शेयर की गई जानकारी में बताया गया कि टिकट को पेएटीम (Paytm) और पेएटीम इंसाइडर (Paytm Insider) से आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

कब से खरीद सकते हैं टिकट

पहले टेस्ट मैच के टिकट की बिक्री 9 सितंबर से सुबह 9:45 बजे से शुरू हो गई हैं.

जानें टिकट की कीमत

बता दें कि पहले टेस्ट के लिए अलग-अलग स्टैंड्स के टिकट की कीमत 1000, 1250, 2000, 5000, 10000 और 15000 रखी गई है. टिकट की वैधता पूरे 5 दिन तक होगी. यानी फैंस को अलग-अलग दिन के लिए टिकट नहीं खरीदने पड़ेंगे.

इसके अलावा तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों के लिए तमाम तरह की गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें बताया गया कि फैंस स्टेडियम में क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं. इसके अलावा पार्किंग के बारे में भी पूरी जानकारी दी हैं.

बांग्लादेश पर है टीम इंडिया का दबदबा

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच साल 2000 से कुल 13 टेस्ट खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 11 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. अभी तक बांग्लादेश ने टीम इंडिया के खिलाफ कोई भी टेस्ट नहीं जीता है. हालांकि बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले. हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हराई थी. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट काफी अहम होंगे.