विदेश की खबरें | भारतीय मूल के अमेरिकी माजू वर्गीज व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय के निदेशक नियुक्त

वाशिंगटन, नौ मार्च जो बाइडन के चुनाव अभियान में अहम सदस्य रहे तथा उनके शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित समिति का हिस्सा रहे भारतीय मूल के अमेरिकी माजू वर्गीज को मंगलवार को औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय (डब्ल्यूएचएमओ) का निदेशक नियुक्त किया गया।

डब्ल्यूएचएमओ निदेशक के तौर पर वर्गीज दुनियाभर में राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के सिलसिले में एयरफोर्स वन के सभी सैन्य अभियानों का कामकाज देखेंगे।

व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय, व्हाइट हाउस में एक ऐसा विभाग है जो व्हाइट हाउस के कामकाज में सैन्य समर्थन प्रदान करता है। इन कार्यो में खाद्य सेवाएं, राष्ट्रपति की आवाजाही, चिकित्सकीय सहयोग, आपात मेडिकल सेवाएं , आतिथ्य सेवाएं आदि शामिल हैं।

वर्गीज की उम्र 40 साल के आसपास है। वह राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी समिति के चार सदस्यों में से एक थे। इसी समिति ने 20 जनवरी को बाडइन एवं कमला हैरिस के क्रमश: राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कार्यक्रम की कमान संभाली थी।

वह 2020 में राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन के चुनाव प्रचार अभियान के प्रमुख संचालन अधिकारी रहे थे।

वर्गीज का जन्म अमेरिका में हुआ है। उनके माता-पिता केरल के तिरूवला से अमेरिका गये थे। वह राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र में मैसाच्यूसेट्स विश्वविद्यालय से स्नातक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)