ISSF World Championships 2023: महिला 50 मीटर पिस्टल में भारत को स्वर्ण, विश्व चैम्पियनशिप में 14 पदकों साथ खत्म हुआ भारत का अभियान
Neeraj Chopra, Kishore Jena and DP Manu

बाकू (अजरबैजान), 25 अगस्त तियाना, साक्षी सूर्यवंशी और किरणदीप कौर की भारतीय टीम ने महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जिससे भारत ने शुक्रवार को यहां 2023 आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप को अपना अभियान कुल छह स्वर्ण और आठ कांस्य पदक के साथ समाप्त किया. भारत तालिका में 14 पदक के साथ चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा. भारतीय निशानेबाजों ने इस दौरान पेरिस ओलंपिक के चार कोटा भी सुनिश्चित किये. यह भी पढ़ें: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो कॉम्पीटिशन में पाकिस्तानी एथलिट अरशद नदीम से भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा

महिला 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी ने 1,573 अंक जुटा का स्वर्ण पदक जीता. चीन 1,567 के साथ दूसरे जबकि मंगोलिया 1,566 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

इस दौरान तियाना ने व्यक्तिगत स्पर्धा में 533 अंक के साथ कांस्य पदक भी हासिल किया. साक्षी 531 अंक के साथ पांचवें जबकि किरणदीप 509 अंक के साथ 11वें पायदान पर रही.

पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में भी भारत ने दो कांस्य पदक हासिल किए.

रविंदर सिंह व्यक्तिगत स्पर्धा में 556 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इससे पहले उन्होंने कमलजीत और विक्रम शिंदे के साथ मिलकर 1,646 के कुल स्कोर के साथ टीम को कांस्य पदक दिलाया.

टूर्नामेंट के अंतिम ओलंपिक क्वालीफिकेशन आयोजन में पृथ्वीराज टोंडिमन और मनीषा कीर की भारतीय जोड़ी ने 133 अंक के साथ 22वें स्थान पर रही.किनान चेनाई और प्रीति रजक की जोड़ी भी इसी स्कोर के साथ 24वें स्थान पर रही.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)