World Test Championship Final 2021: भारत जीतेगा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: आस्ट्रेलियाई कप्तान पेन

आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को यकीन है कि पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विजयी होगा. दुनिया की शीर्ष दो टेस्ट टीमें 18 जून से साउथम्पटन में फाइनल खेलेगी. पेन ने ब्रिसबेन में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मेरा अनुमान है कि भारत आसानी से जीत जायेगा बशर्ते वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें...

टिम पेन (Photo Credits: Getty Images)

मेलबर्न, 15 जून: आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को यकीन है कि पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विजयी होगा. दुनिया की शीर्ष दो टेस्ट टीमें 18 जून से साउथम्पटन में फाइनल खेलेगी. पेन ने ब्रिसबेन में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मेरा अनुमान है कि भारत आसानी से जीत जायेगा बशर्ते वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.’’पेन ने न्यूजीलैंड और भारत दोनों के खिलाफ आस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड को 3.0 से हराया जबकि 2020 में भारत के हाथों 1.2 से पराजय का सामना किया. यह भी पढ़ें: ICC WTC Final 2021: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्चर पुजारा ने इंग्लैंड में बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाजों को दिया ये मंत्र, जानें क्या कहा

न्यूजीलैंड ने फाइनल से पहले इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 1 . 0 से हराया है लेकिन पेन का कहना है कि प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी इंग्लैंड टीम पर मिली जीत मायने नहीं रखती. इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और विकेटकीपर बेन फोक्स नहीं थे.

पेन ने कहा,‘‘न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है लेकिन इंग्लैंड की यह सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी. एशेज में हमें उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम देखने को मिलेगी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, Test Series 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम और किस प्लेयर ने किया निराश? यहां देखें आकंड़ें

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टेस्ट में 6 विकेट से हारकर 3-1 से 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

\