COVID-19 Vaccine: भारत दूसरे देशों को साल के अंत तक शुरू करेगा कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि भारत दूसरे देशों को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है.

कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि भारत दूसरे देशों को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है.यह भी पढ़े: COVID-19: मुंबई में मास्क नहीं पहनने वालों की जेब खूब हुई ढीली, BMC ने वसूला 77.37 करोड़ रुपये का जुर्माना

उन्होंने कहा कि साल के अंत तक पर्याप्त उत्पादन न केवल घरेलू जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि निर्यात के लिए अतिरिक्त उत्पादन भी होने लगेगा.अधिकारी ने हालांकि कहा कि दूसरे देशों को वैक्सीन की आपूर्ति का अपने देश के टीकाकरण कार्यक्रम के साथ तालमेल बैठाना होगा.

उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई- को बताया, ‘‘दूसरे देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है. इसे भारतीय नेतृत्व ने दोहराया है. हालांकि, अन्य देशों को की जाने वाली आपूर्ति को भारत की अपनी वैक्सीन की जरूरतों के साथ संतुलित करना होगा. ’’

Share Now

\