भारत जी20 की अपनी अध्यक्षता की बेहद आशाजनक शुरुआत करने को तैयार: अमेरिका
Spokesman Ned Price

वाशिंगटन, 3 मार्च : भारत द्वारा जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की एक बेहद सफल बैठक की मेजबानी करने के बाद अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता की बेहद आशाजनक शुरुआत करने जा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज तक जिस तरह से उन्होंने जी-20 का नेतृत्व किया है, उसके लिए हम अपने भारतीय भागीदारों के आभारी हैं. जैसा कि आपने बताया कि अभी इस वर्ष बहुत कुछ और किया जाना है... भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता की एक बहुत ही आशाजनक शुरुआत करने जा रहा है.’’

प्राइस ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी पर विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के बीच नयी दिल्ली में चर्चा की गई. प्राइस ने भारत के साथ संबंधों को अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक बताते हुए कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम भारत के साथ मिलकर हर उस चीज पर काम करते हैं, जो हमारे लिए प्राथमिकता है और जो भारत के लिए भी प्राथमिकता है... इसमें हमारी आपसी समृद्धि को बढ़ाना, लोकतंत्र का समर्थन करना, जलवायु संकट पर काबू पाना और अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित शासन को कायम रखना शामिल है.’’ यह भी पढ़ें : पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे के पीछे से कोई बात नहीं हो रही: पाकिस्तानी विदेश विभाग

उन्होंने कहा, ‘‘कानून आधारित शासन दुनियाभर में हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र के संदर्भ में यह अमेरिका और भारत, दोनों के लिए बेहद अहम है.’’ प्राइस ने कहा, ‘‘यह एक मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के निर्माण और संरक्षण में मदद करता है. यह एक ऐसा नजरिया है, जो हम भारतीय समकक्षों के साथ साझा करते हैं.’’ ब्लिंकन और जयशंकर ने जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों और वित्त मंत्रियों की बैठक में भारत द्वारा अब तक किए गए कार्यों के अलावा एक ऐसा एजेंडा बनाने पर चर्चा की, जो उन्हें वैश्विक तथा रणनीतिक साझेदारी से जुड़े मुद्दों से निपटने में मदद करे. प्राइस ने कहा कि जी20 भारत और अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.